बरेली।अलखनाथ प्रखंड पोस्ट शाहबाद ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए हमारे देश के जवानों की स्मृति में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल में आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि साहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर एवम पंकज कुदेशिया , विशिष्ट अतिथि अमित पंत एस ओ टू चीफ वार्डन रहे। जिसके निर्देशन में पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना की समस्त टीम ने जिला अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किए।
आइसिलोसन वार्ड में यतीम बेसहारा लोगों को फल वितरण किए।
कार्यक्रम के अवसर पर अमित पंत एस ओ टू चीफ वार्डन ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परमक्रम के बारे में बताया।
इसी अवसर पर प्रमोद डागर जी सहायक उप नियंत्रक ने टीम का उत्साह वर्धन किया। अतिथि पंकज कुदेशिया सहायक उप नियंत्रक ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं
गीता शर्मा एस ओ टू प्रभागीय वार्डन ने प्रखंड के वॉर्डन द्वारा किए जा रहे कार्यों सेवाओं के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
उपस्थित वार्डन गीता शर्मा एस ओ टू प्रभागीय वार्डन हरीश भल्ला so2 फायर कमलजीत सिंह आईसीओ संजीव अवस्थी कमलजीत कौर, डिंपल मेहंदी रत्ता,अभिषेक चौरसिया, संजय वर्मा पोस्ट वार्डन डिप्टी पोस्ट वार्डन सरन जीत सिंह, पवन कालरा फैसल खां , वार्डन रहे।