बरेली भुता। कुंआ डाडा बिजली घर के जेई रमेश चन्द्र व लाइनमैन बिजली का बिल जमा करवाने के लिए गाँव – गाँव गये व ग्रामीणों से बिल जमा करने के लिए आग्रह किया, लेकिन कोई ग्रामीण बिल जमा करने को तैयार ही नहीं हुआ। कई गाँव से होते हुए विभागीय टीम बेबल बरकतपुर पहुंची, जहां ग्रामीणों व लाइनमैन के बीच काफी नोक-झोंक हुई। जेई और लाइनमैन का कहना है कि कडी मसक्त के बावजूद बिजली का बिल जमा नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर हमे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1