साथ ही उन्होंने फ्रेशर पार्टी की प्रोत्साहना करते हुए सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और सहायक प्राध्यापकों को बधाई दी।कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंधन विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. मनीष गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए नवागंतुकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। फ्रेशर पार्टी में नवागंतुक छात्रों का सबसे पहले रेंप वॉक हुआ। उसके बाद टैलेंट राउंड और परफॉर्मेंस के साथ-साथ सवाल जवाब किए गए।
कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. आकाश सिंह सांगी ने नवागंतुक छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद निर्णायक मंडली में बिराज और इश्नु (बीसीए), आयुष भल्ला और खुशी शर्मा (बीसीए एआई), शैलेश और अर्ची (एमसीए) और सीएस विभाग से प्रिंस को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। इस मौके डीन इंजीनियरिंग प्रो. आरके शुक्ला, पत्रकारिता एवं जनसंचार डीन डॉ. राजेश कुमार शर्मा, सीएससीडी निदेशक प्रो जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर प्रो. के.के दूबे, कार्यक्रम संयोजक दीपक पाठक, सह संयोजक गीतांजलि रौतला आदि रहे।