सीबीगंज। करीब दो दर्जन छात्रों ने क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज पर छल कपट व धोखाधड़ी करके नाजायज धन लेने का आरोप लगाया है। इन छात्रों ने कॉलेज से दो वर्षीय डिप्लोमा डी फार्मा किया था और कॉलेज प्रशासन ने इन्हें फर्जी मार्कशीट व डिप्लोमा दे दिए। पीड़ित छात्रों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग की थी जिनके आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना सीबीगंज पर दर्ज मुकदमे में छात्र महेश राठौर राजेंद्र शर्मा आलम मुकीम मिजराव सद्दाम हसनैन फिरोज तौसीफ विनोद नासिर अशरफ सलामत मारूफ मोहम्मद नदीम कलीम बिलाल अहमद मोहम्मद अलीम गुफरान फैजान ओवैस साजिद आदि ने आरोप लगाया है कि उन्होंने क्षेत्र के खुसरो पीजी कॉलेज में डी फार्मा के डिप्लोमा हेतु वर्ष 2020 में एडमिशन लिया और दो लाख तीस हजार रुपए फीस के रूप में जमा किए। जिसकी रसीद उनके पास है। कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी व अन्य कर्मचारी व प्रशासनिक लोगों ने फीस लेने के दो साल बाद उन्हें मार्कशीट व डिप्लोमा दे दिए। जब वे अपना ड्रग लाइसेंस बनवाने के लिए डीआई ऑफिस व पीसीआई में आवेदन किया तो मालूम हुआ कि जो मार्कशीट व डिप्लोमा दिया गया था।
वह सब फर्जी है तब सभी छात्र एमडी से मिले तो उन्होंने डरा धमकाकर भगा दिया और धमकी दी कि पैसे ले मिले तो ले लो। इससे उनका भविष्य अंधकार में हो गया है और उन्हें अपूरणीय क्षति हुई है। छात्रों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की और बताया कि कॉलेज ने उनसे छल कपट व धोखाधड़ी करके नाजायज धन ले लिया है। इसी मामले को लेकर जब वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मिले तो उनके आदेश पर थाना पुलिस ने कॉलेज के एमडी व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।