देवरनियां बरेली। कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर में मंगलवार को पशु शाला में आचानक लगी आग से चार पशु झुलस गए, जिनमे एक की मौत हो गई है। गांव निवासी श्याम लाल की पशुशाला में चार पशु बंधे थे, कि मंगलवार को आचनक आग लग जाने से चारों पशु बुरी तरह झुलस गए। जिनमें एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने आग पर काबू पाया।
बूजवासी गौ रक्षा के जिला प्रमुख मंत्री विजय गंगवार की सूचना पर देवरनियां राजकीय पशु चिकित्सालय के डाक्टर के.पी सिंह मौके पर गए और झुलसे पशुओं का उपचार किया। वही डॉक्टर विजय गंगवार बृजवासी गौ रक्षा के जिला प्रमुख मंत्री ने लेखपाल श्याम शंकर लाल को सूचित किया झुलसे सभी पशुओं की हालत नाजुक बनी हुई है।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1