बरेली। खुर्द एवम् देवकोला ग्राम में क्षेत्रीय वन अधिकारी आंवला शीशपाल सिंह बिष्ट द्वारा समस्त स्टाफ को साथ लेकर गस्त की गई और लोगों को जागरूक किया गया की रात्रि में लोग अगर बाहर निकले तो टॉर्च एवं डंडा लेकर बाहर निकले बच्चों को रात में अकेला ना छोड़े घर के बाहर ना सोए तथा रात में घर के दरवाजे बंद रखे अन्य प्रकार के निर्देश दिए गए क्षेत्रीय वन अधिकारी आंवला द्वारा गस्त हेतु दो टीमों का गठन किया गया है इस मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकरी अवनीश गंगवार ,सेक्शन प्रभारी रामनगर अमित राना, माखनलाल आदि वनकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1