बरेली स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को वृहद जन-सहभागिता के साथ मनाए जाने हेतु स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर VG दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान आज 27.09.2024 को नगर निगम बरेली के अलग-अलग वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही मलिन बस्तियां, ब्लैक स्पॉट, नालिया आदि साफ कराए गए।
इसके साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत आज ऐसे घरों को चिहिंत किया गया जो डोर टू डोर को कचरा अलग अलग कर दे रहे है, घरेलू कंपोस्टिंग कर रहे है, अपने घर के सामने और पिछले हिस्से को स्वच्छ रखने का प्रयास दैनिक रूप से करते हैं इन्हें (स्वच्छ घर) मॉडल घरों के रूप में स्वच्छ सितारा के नाम से पुरस्कृत किया गया। जिसे निदेशालय में लाईव मॉनीटरिंग पर भी दर्शाया गया। उपरोक्त अभियान का उद्देश्य नगर में व्यवहार से सम्बन्धित रहा।