बस में आग लगने की सूचना से सवारियों में मची भगदड़
बरेली। भामोरा के पास चलती बस में अचानक से धुआं उठने लगा जिसमें बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई वही आनन फानन बस को साइड से लगाकर सवारियों को उतारा गया और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर विकेट ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।
भमोरा थाना क्षेत्र में हाईवे शॉर्ट सर्किट से बस में धुआं उठने लगा जिससे बस में बैठी 40 से अधिक सवारी में भगदड़ मच गई ड्राइवर ने बस को साइड से रोक कर सवारियों को उतारा नहीं इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी सूचना पर थाना पुलिस व फायर विकेट मौके पर पहुंची और बड़ा हादसा होने से फायर विकेट की टीम ने आग को काबू में किया वही सवारियों को दूसरी बस में बैठा रवाना किया घटना सोमवार देर शाम की है।
बस में बैठे छोटे बच्चे आग और धुआं को देखकर घबरा गए जिससे चिकपुकार मचने लगी। बस चालक ने सभी को सुरक्षित बस से यात्रियों को बाहर निकाला और दूसरी बस में रवाना किया।
वही फायर विकेट के आला अधिकारियों ने बताया खडारा बस द्वारा शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी है जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था और लोगों की जान भी जा सकती। सही समय पर बस को रोककर सवारियों को उतारा दिया।