सीबीगंज (बरेली)। एक बाइक के सामने बच्चा आ जाने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। दोनों ही पक्ष थाना सीबीगंज पहुंचे और लिखित तहरीर के माध्यम से मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज के पस्तौर गांव निवासी मंजू देवी पत्नी महेंद्र पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह जाटव जाति की है। एक सितंबर को देर शाम गोपाल पालू व अभिषेक जो इसी गांव के निवासी हैं एक बाइक द्वारा मेरे दरवाजे से होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से उसके बच्चे का एक्सीडेंट होने से बचा महिला का आरोप है।
कि विरोध करने पर घर में घुसकर आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया शोर शराबे की आवाज सुन पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया वहीं दूसरे पक्ष के पालू ने पुलिस को भी तहरीर में बताया है कि वह अपने भाई के साथ खेतों से जानवर भगाकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ युवक दही हांडी का कार्यक्रम कर रहे थे।
इसलिए वह बाइक द्वारा दूसरी गली से निकल रहे थे जिसका वहां खड़े कुछ लोग विरोध करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर मौजूद भीड़ ने किसी तरह उसे बचाया और उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की ओर से एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।