बरेली सीबीगंज। अलग-अलग गांव में हुई मारपीट घटनाओं में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।
पहली मारपीट घटना बादशाह नगर गांव में हुई। राजो पत्नी तेजराम ने बताया कि 27 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे वह रिश्तेदारी में गई थी। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अनमोल अभिजीत ओमाशंकर व उसकी पत्नी निवासी बादशाह नगर लाठी डंडे लेकर आए और घर में मौजूद लड़की सलोनी गंगा व राखी तथा लड़के राम को बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
दूसरी मारपीट घटना में थाना क्षेत्र के ग्राम वोहित निवासी मो सादिक ने बताया कि उसका परिवार कामकाज की तलाश में दूसरे शहर जा रहा था। जैसे ही वे जंगल के तरफ पहुंचे तो आजाद बुन्दन और दो अज्ञात लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।
बचाने आए परिजनों को भी उन्होंने मारा पीटा। जिसमें उसकी मां फरीसन भावज रानी और उसके चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दोनों ही मारपीट घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।