बरेली सीबीगंज। पुरानी रंजिश के चलते करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर एक बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, जब अपनी बुजुर्ग सास को बचाने बहु पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख़्शा। उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज पुलिस को दी तहरीर में बल्लाकोठा गांव की रहने वाले ईश्वरी प्रसाद पुत्र केवल राम ने बताया है कि वह विकलांग है और वह तीन भाई हैं। 20 अगस्त को छोटे भाई रामचरण से किसी बात पर जब उसने शराब का नशा किए हुए कैलाश ने गाली गलौज की थी। उस समय तो मामला सुलझ गया था। लेकिन कैलाश रंजिश रखने लगा और 22 अगस्त को शाम 6 बजे कैलाश, अर्जुन बाबू, नन्हें निवासी बल्लाकोठा गाली देते हुए लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस आए और वहां बैठी बूढी मां कलावती को मारना पीटना शुरू कर दिया।
सास को बचाने आई बहु राम कुमारी को भी बेरहमी से मारा पीटा और वहां से चले गए। रास्ते में चारों आरोपियों ने उसे दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने कहा कि रामचरन कहीं मिला तो उसे भी मार देंगे। इससे वे बहुत डर गए। विकलांग इश्वरी प्रसाद थाना सीबीगंज पहुंचा और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।