प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर दो ट्रैक्टर ट्राली को राजस्व टीम ने किया सीबीगंज पुलिस के हवाले
सीबीगंज। खनन माफियाओं का गांवों से लेकर शहर तक में खौफ बढ़ता जा रहा है। थाने, चौकी और खनन विभाग की सांठगांठ के चलते बेखौफ होकर माफिया दिन और रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन की मदद से भारी तादाद में अवैध मिटटी का खनन कर उपजाऊ खेतों का खुर्द-वुर्द कर रहे है।
कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील तक ग्रामीण शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाते देखे जा सकते है, इन्ही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए और इस खनन की खबर को प्रमुखता से छापे जाने के बाद राजस्व विभाग की टीम परधौली गांव से दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध ड्यूटी के साथ कब्जे में लेकर थाना सीबीगंज पुलिस के हवाले कर दी। दिन रात होते इस अवैध खoनन पर इस तरह की कार्रवाई होने से खनन माफियाओं के बीच हल्का-हल्का डर साफ देखा जा सकता है। लेकिन क्षेत्र में इस तरीके की कार्यवाही अगर लगातार चलती रहे तो निश्चित ही इनके हौसले पस्त हो सकते हैं।