फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के प्रमुख समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की पत्नी हुई मौत। कस्बे में दौड़ी शोक की लहर जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर उनासी रोड पर डॉक्टर कैप्टन अस्पताल के पास रहने वाले प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरबत उल्ला खां की पत्नी रुही खान उम्र लगभग 50 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आज मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे उन्हें सुपुर्देखाक किया गया। मृतक रुही खान के देवर हस्सू पठान और उसके पति सरबत उल्ला खां ने बताया कि उनकी उनकी पत्नी रुही खान शुगर की पेशेन्ट थी। 2 महीने से उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल बरेली में चल रहा था। अभी कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत होने लगी थी जिसका बरेली से इलाज चल रहा था। कल सोमवार देर रात लगभग 11 बजे उन्हें
अचानक सीने में बहुत तेज दर्द हुआ और हार्ट अटैक पड़ गया तो उन्हें तुरंत बरेली प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जब उनकी मौत की खबर उनके परिजनों और कस्बा वासियों को लगी तो कोहराम मच गया उनके घर पर देखने वालों का तांता लग गया। (भीड़ लग गई) मृतक रूही खान के चार बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी नैना खान, दूसरे नंबर पर सानिया खान, तीसरे नंबर पर उम्म खान, और चौथे नंबर पर छोटा बेटा एहसान उल्ला खान को रोता भी बिलखता छोड़ गई है।
इस दौरान कस्बे के मौजिद प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य राजनीति व्यक्तियों ने उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक सुल्तान वेग, पूर्व विधायक नरेंद्रपाल सिंह गंगवार, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, नगर पंचायत चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, कांग्रेस जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मिस्यार खां, हाजी अकील अहमद टाल वाले, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा नेता जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, सभासद डॉ मोइन उद्दीन, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, हाजी जाहिद सिद्दीकी, चिड़डा चौधरी, पूर्व सभासद वाजिद हुसैन, शरीफ सकलैनी, अब्दुल कादिर खान, शहादत उल्ला खां, अमान उल्ला खां आदि लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।