बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके वास्तविक एवं ससमय निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।
तहसील बहेड़ी में शुगर मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के बारे में बताया गया कि अवशेष गन्ना भुगतान माह अक्टूबर में रू 40 करोड़, माह नवम्बर में रू40 करोड़ तथा बाकी गन्ना भुगतान 20 दिसम्बर 2024 तक किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं नवाबगंज शुगर मिल द्वारा माह अक्टूबर तक बकाया गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया।वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 रंजीत कुमार द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषकों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कृषकों को बताया गया कि रबी सीजन में गन्ना बुवाई के पश्चात गन्ना के दो लाईनों के बीज सह फसल के रूप में सरसों, मटर, मसूर व चना की बुवाई करके अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं।
कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी में फसलों की बुवाई के लिये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तिलहनी फसलों में बुवाई के समय किसान भाई सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग कर सकते है तथा अन्य फसलों में जैसे गन्ना आदि में डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0 का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे किसानों को अधिक लाभ हों।