बरेली। गन्ना किसानों का दीवाला निकलने वाला है नेता, अधिकारी और कर्मचारी दिवाली बना रहे अमित तोमर-चार नवंबर से द्वारकेश चीनी मिल में कैसे पहुंचेगा गन्ना, सैदापुर पुल खस्ता हाल-भाकियू की चेतावनी होगा बड़ा आंदोलनफरीदपुर (बरेली)। गन्ना किसानों का दीवाला निकलने वाला है नेता, अधिकारी और कर्मचारी दिवाली बना रहे हैं यह बात भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला मीडिया प्रभारी अमित तोमर ने कही। श्री तोमर ने कहा कि चार नवंबर से द्वारकेश चीनी मिल में दर्जनों गांव का कैसे पहुंचेगा गन्ना जबकि सैदापुर पुल खस्ता हाल है। भाकियू की चेतावनी है बड़ा आंदोलन होगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारीयों ने घोषणा की है कि यदि चार नवंबर से पूर्व सैदापुर पुल की मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों का कहना है कि चार नवंबर से द्वारकेश चीनी मिल शुरू हो रही है सैदापुर पुल खस्ता हाल है यहां से गन्ना से भरी ट्राली नहीं निकल सकती जिसकी शीघ्र व्यवस्था की जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन और प्रशासन की होगी।
उक्त जानकारी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह चौधरी एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित तोमर ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि सैदापुर में पुल के पास सड़क और कच्चा रास्ता बिल्कुल कट चुका है दर्जनों गांव का गन्ना इसी रास्ते से द्वारकेश चीनी मिल को जाता है चार नवंबर को मिल का पिराई सत्र शुरू हो रहा है। किसान बहुत दुखी है गन्ने की पर्ची कैसे डाली जाएं। मीडिया प्रभारी अमित तोमर ने कहा कि शीघ्र ट्रैक्टर ट्राली को गन्ना लेकर निकलने का रास्ता तैयार किया जाए, नहीं तो किसान बहुत बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस आंदोलन की तैयारी आगामी मासिक पंचायत में की जाएगी। शीघ्र मिट्टी डालकर कच्चा रास्ता तैयार किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।