बरेली। थाना बारादारी की ग्रीन पार्क कॉलोनी के रहने वाले पुलिस अधीक्षक विजय राणा के रिश्तेदार आलोक सिंह जिनका का बहेड़ी में कृषि फार्म है। अनुमान से शनिवार को आलोक तोमर ने किसी वक्त बेडरूम में अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली दोनों के शव बेड़ पर पडे़ थे। उनके मोबाइल न उठने पर रिश्तेदार विजय राणा की पत्नी मधु राणा उनके घर गईं, दरवाजा अंदर से बंद था।
इसकी सूचना उन्होंने आलोक की आशीष रायल पार्क में रहने वाली मां को दी। कुछ देर में पुलिस और परिवार के लोग पहुंचे। दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। फारेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट और फोटोग्राफ लिये हैं दोनों के मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो रहे थे। घर पर काम करने वाली नौकरानी की बेटियां वहां पहुंचीं। उन्होंने घर का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने रितु की बड़ी बहन मधु को सूचना दी। खिड़की की जाली निकालकर घर में घुसे। कमरे में आलोक सिंह और रितु के शव बेड पर पड़े थे। शवों को देख चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना पर पूर्व मेयर आईएस तोमर, जाट सभा के अध्यक्ष राजेश सिंह समेत काफी लोग पहुंच गये। दंपति के सुसाइड की खबर फैलते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। कमरे में पिस्टल पड़ी मिली है। आशंका है कि आलोक सिंह ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस व अन्य टीम जांच कर रही है।