ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गणेश विसर्जन शोभायात्रा
फरीदपुर। श्री गणेश सेवा मंच साहूकारा फरीदपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ 7 सितंबर को धूमधाम से किया गया था। 10 दिन चले श्री गणेश महोत्सव का समापन मंगलवार को कछला के गंगा घाट पर गणेश विसर्जन के साथ हुआ। इस दौरान श्री गणेश सेवा मंच साहूकारा फरीदपुर के पदाधिकारी सहित सैकड़ो भक्तो ने गणपति बप्पा को ढोल नगाड़ों के साथ झूमते गाते अबीर गुलाल से होली खेलते अगली बरस जल्दी आने की कामना करते हुए विदाई दी।
श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ फरीदपुर के श्री गणेश सेवा मंच साहूकारा द्वारा 7 सितंबर को गाजे-बाजे के साथ विघ्नहर्ता श्रीगणेश को स्थापित कर किया गया। आचार्य अवनीश मिश्रा द्वारा मंत्र उच्चारण एवं हवन पूजन के बाद भक्तिमय गीत संगीत का सिलसिला शुरू हुआ। 10 दिन तक धूमधाम से सेवा मंच के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो भक्तों और दूर-दूर से आए कलाकारों ने बप्पा का गुणगान किया।
प्रतिदिन भक्तगण मोदक का भोग एवं प्रसाद पाकर बप्पा का आशीर्वाद लेते रहे। पंडाल में आला रे आला गणपति आला और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष गूंजते रहे। 9 दिन बाद मंगलवार को प्रातः 8 बजे ढोल नगाड़ों एवं गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तगण अबीर गुलाल के रंगों से होली खेलते हुए चल रहे थे। कछला गंगा घाट पर पहुंचकर श्री गणेश सेवा मंच साहूकारा फरीदपुर के प्रधान गोपाल कृष्ण बब्बी सहित सेवा मंच के पदाधिकारियों ने गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए श्री गणेश प्रतिमा को गंगा नदी में प्रवाहित कर गणेश विसर्जन का कार्यक्रम गगन भेदी जयकारो के साथ संपन्न कराया। शोभायात्रा में सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।