Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़बहेड़ी लगभग 20 वर्षों से चकबंदी के दायरे में आई कृषि भूमि

बहेड़ी लगभग 20 वर्षों से चकबंदी के दायरे में आई कृषि भूमि

बरेली बहेड़ी। लगभग 20 वर्षों से चकबंदी के दायरे में आई कृषि भूमि को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी अधिकारियों द्वारा भूमि का रिकॉर्ड बहेड़ी तहसील में जमा कराने में लगे हैं। इस मामले के संबंध में ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र बरेली जिला अधिकारी को भेजा है। शिकायतीपत्र में कहा गया है किग्राम लोधीपुर परगना चौमहला तहसील बहेड़ी लगभग 20 वर्षों से चकबन्दी में चल रहा है।

ग्राम लोधीपुर मे अब तक 60 काश्तकार ऐसे हैं जिन्हें अब तक कब्जा नहीं मिला कुछ काश्तकार के चक सं0 151 आदि में हैं। उक्त भूमि का इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टे भी चल रहा है जिस कारण ये ग्राम आज तक फाइनल नही हो सका लेकिन अपर जिलाधिकारी बरेली मौजूदा तैनात डी०डी०सी० पद पर उक्त स्टे को दरकिनार कर मनमाने ढंग से ग्राम लोधीपर का रिकार्ड तहसील में जमा करा रहे हैं जिस कारण 60 काश्तकार हमेशा के लिए अपनी पैतृक भूमि से बेदखल हो जायेंगे। चकबन्दी विभाग ने पूर्व में कई वर्षों तक कब्जा परिवर्तन केवल कागजो में देखा गया हैं परन्तु हकीकत में 60 काश्तकारों को आज तक कब्जा नहीं मिला।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!