बरेली। इंग्लैड के मैनचेस्टर शहर की रहने वाली लुसी रॉलिंग ने बरेली के शिवम मिश्रा से बरेली की सदर तहसील पहुंचकर अपने अधिवक्ता शांतनु मिश्रा के साथ कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। लुसी के पति शिवम मिश्रा ने बताया कि वह बरेली के रहने वाले हैं ,और उनका परिवार आज भी बरेली रहता है उनकी शिक्षा बरेली के मनोहर भूषण और बरेली के राज श्री इंजीनियर कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जिसके बाद चीन में जॉब करने चले गए वहां उनकी मुलाकात लुसी रॉलिंग से हुई जो मुल्यता इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर की रहने वाली है।
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया की दोनों ने गवाहों के साथ बरेली की सदर तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है नियम अनुसार नोटिस सूचना जारी करने के बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। साथ में शिवम की बहन शिवी मिश्रा उनके पति और दोस्त सदर तहसील पहुंचे।