बरेली। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली की ओर से मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय सभागार में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों ने सहभागिता की। इस दौरान रोजगार मेला में क्षेत्र की 12 युवतियों ने भी अपना पंजीकरण कराया। रोजगार मेला में 18 वर्ष से 32 वर्ष तक के युवा युवतियों के लिए बुलाया गया था।
मेला में क्यूश क्रॉप्स प्राइवेट लिमिटेड, होली हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, विन्स हैबिट प्लेसमेंट, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एवं बालाजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने स्टाल लगाकर योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों के आवेदन लिए। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली के वरिष्ठ सहायक अनिल पाठक ने बताया कि रोजगार मेला में 59 आवेदन आए जिसमें 26 युवाओं का चयन किया गया जिन्हें शीघ्र ही बरेली मंडल के जिलों में नौकरी को भेजा जाएगा। रोजगार मेला में शोधार्थी डॉ फनी मणि, वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार, कनिष्ठ सहायक अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।