उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग की टीम पर लगाए धमकाकर अवैध वसूली करने के आरोप
फरीदपुर बरेली। बिजली विभाग के घाटे की रिकवरी के लिए चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के तहत एसडीओ फरीदपुर के निर्देशानुसार जेई फरीदपुर ने अपनी टीम के साथ नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ताओं एवं बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसडीओ फरीदपुर ने बताया की चेकिंग अभियान इसी तरह जारी रहेगा। चेकिंग अभियान के दौरान नगर वासियों ने टीम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
फरीदपुर विद्युत सबस्टेशन पर 7 मिलियन यूनिट एनर्जी सप्लाई फरीदपुर को दी जाती है। एसडीओ फरीदपुर वरुण कुमार ने बताया कि 7 मिलियन यूनिट एनर्जी सप्लाई से उपभोक्ताओं द्वारा ढाई करोड रुपए का बिल जमा होना चाहिए जबकि प्रतिमा मात्र एक करोड रुपए का बिल जमा हो पा रहा है। जिसके चलते फरीदपुर बिजली उपकेंद्र लगातार राजस्व घाटे में जा रहा है। हाई कमान के निर्देशानुसार नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व घाटे की भरपाई के लिए कड़क रुख अपनाया जाएगा। इसी क्रम में जेई फरीदपुर वीरू सिंह को अपने-अपने क्षेत्र के लाइनमैन की टीम के साथ प्रत्येक दिन सघन चेकिंग अभियान चलने के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को चेकिंग के दौरान बीसलपुर रोड पर घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल प्रयोग करते दो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के निर्देश देकर 6 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। एक उपभोक्ता पर विभाग का 94 हजार रुपए का बिल बकाया था इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने कनेक्शन काटकर विद्युत उपभोक्ता का मीटर उखाड़ कर कब्जे में ले लिया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान 40 इंडस्ट्रियल कनेक्शन धारकों पर बड़ी रकम बकाया होने से विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान 51 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई जिसमें कई बकायेदारों ने मौके पर ही बिल जमा कर दिया।
चेकिंग के दौरान नगर में कई उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुए बताया कि दिनभर विभाग की टीम चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं को धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। फरीदपुर में लगातार चल रहे चेकिंग अभियान की कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या कहते हैं एसडीओ फरीदपुर वरुण कुमार
फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी विद्युत उपकेंद्र पर कई शिकायतों के मिलने के बाद कुछ लाइनमैन को हटाया जा रहा है। चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।