Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़ईंट पत्थर मारने से वृद्धा की मौत के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक...

ईंट पत्थर मारने से वृद्धा की मौत के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

समझौते को लेकर जान से मारने की धमकी मिलने से खौफ के साए में जी रहा पीड़ित परिवार

बरेली फरीदपुर। दबंगों द्वारा अपनी छत से ईंट पत्थर मार कर वृद्धा की हत्या के आरोप में फरार चार अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिनदहाड़े हुए खूनी संघर्ष और मां की हत्या के बाद आरोपियों के फरार होने से दहशत में जी रहा था। पीड़ित परिवार लंबे समय तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण पलायन करने को विवश था।

थाना फरीदपुर मोहल्ला मिर्धान के बीसलपुर रोड सुलेमान गली निवासी शहाबुद्दीन के पड़ोस में रह रहे इसरार से पुरानी रंजिश चल रही थी। 31 जुलाई 2024 बुधवार को शहाबुद्दीन के बच्चों द्वारा इसरार के दरवाजे पर मिट्टी डाल देने को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर आ धमके। दबंग अब्दुल करीम के बेटे फरजंद अली और इसरार व इसरार के बेटे आरिफ और शान मोहम्मद व पुत्री आविया ने अपने दो मंजिला मकान पर चढ़कर शहाबुद्दीन के कच्चे मकान के आंगन में ताबड़तोड़ ईंटें फेंकी।

आरिफ द्वारा फेकी गई ईंट शहाबुद्दीन की मां के सिर में लगने से उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई तथा दबंगों द्वारा लाठियां के प्रहार से शहाबुद्दीन के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उनके भाई के गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए थे। आरोपी अब्दुल करीम के बेटे फरजंद अली और इसरार व इसरार के बेटे आरिफ और शान मोहम्मद व पुत्री आविया के खिलाफ ईट पत्थर मारकर मां की हत्या करने और अपने परिजनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट के आरोप में शहाबुद्दीन द्वारा थाना फरीदपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

पुलिस ने एक आरोपी शान मोहम्मद को गिरफ्तार करने के बाद केस में छानबीन करते हुए अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दविश देना शुरू की। इस बीच दो महीने तक दबंग पीड़ित परिवार को जान से मार देने की धमकियां देकर आए दिन समझौता करने के लिए धमकाते रहे। घटना के बाद खौफ के साए में जी रहा पीड़ित परिवार स्थानीय थाना एवं आला अधिकारियों से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाता रहा। सोमवार को थाना फरीदपुर पुलिस टीम ने बीसलपुर रोड की साठा वाली पुलिया से आरिफ पुत्र इसरार व इसरार पुत्र अब्दुल करीम व आबिया पुत्री इसरार को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित शहाबुद्दीन ने बताया की अभी भी फरार चल रहा अभियुक्त फरजंद अली लगातार अपने गुर्गे भेज कर मुझे व मेरे परिवार को समझौता न करने की स्थिति में जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अभी भी फरार चल रहे फरजंद अली की गिरफ्तारी की मांग की है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!