Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनब्बे साल की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की...

नब्बे साल की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली। जिले की तहसील आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र मे एक गांव है
ब्योधन खुर्द जहाँ पर एक बुजुर्ग महिला को गांव का ही एक दबंग व्यक्ति उन्हें व उनके पुत्रो को गाली गलौज करता रहता है.
दरअसल मामला महिला की गांव की जमीन को लेकर है.
पीड़िता के देवर जो की चार तकरीबन चार साल पहले गुजर चुके हैं
उनकी पत्नी जो थी वह भी इसी साल गुजर गयी, जबकि उनके पति के हिस्से की जमीन उनके नाम दर्ज नही हुई थी।

और गांव के एक अन्य समाज के व्यक्ति ने उस दिमागी तौर से पीड़ित महिला को बहला फुसला कर उसकी जमीन किसी रिश्वतखोर लेखपाल से मिलकर अपने नाम करा ली आंवला तहसील के अधिकारियों के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है बीते कुछ साल पहले एक-एक मंदिर की जमीन को क्रय विक्रय कर डाला जब आंवला तहसील के अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो आनंन फानन उसे जमीन का बैनामा निरस्त कर फिर पुनः मंदिर के नाम जमीन पहुंचाएगी तो आंवला तहसील के अधिकारियों के लिए यह कोई नया मामला नहीं है।

बताया गया है सिरौली में पीड़िता के पुत्र ने इसका मुकदमा कोर्ट मे पेश कर दिया
अब दबंग व्यक्ति पीड़िता और उसके पुत्रो को आए दिन गालियां देता हुआ आता है, और पूरे परिवार को खत्म करने की बात कह कर चला जाता है.
16 सितंबर को तो दबंग ने सभी हदे ही पार कर दी
वह बुजुर्ग महिला को मारने के लिए चारपाई से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

और पीड़िता के दोनों बेटों को बुलाने के लिए कहने लगा ज़ब उसने मना किया तो पीड़िता का उसने ब्लाउज पकड़ कर धक्का दिया, इतने मे दोनों बेटे घर से निकल आए और वह घर को खत्म करने की धमकी देता हुआ चला गया, ज़ब पीड़िता चौकी पहुंची तो पुलिस ने उन्हें कह दिया हम कुछ नही करेंगे थाने जाओ, जबकि पीड़िता अपने बेटों के साथ दो बार कप्तान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन पीड़िता की अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।

अब पीड़िता और उसका परिवार सदमे मे है कि वह कब दबंग की रायफल की गोली का शिकार हो जाए इसी के डर के चलते पीड़ित महिला ने परिवार सहित बरेली कप्तान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!