फरीदपुर। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फरीदपुर द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई विषयक विशाल गोष्ठी का आयोजन ग्लोरियस एकेडमी फतेहगंज पूर्वी में किया गया। गोष्टी के दौरान चीनी मिल के पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकों ने सैकड़ो किसानों को गन्ने की बेहतर पैदावार एवं खेती से दोगुनी आय करने के गुर सिखाए। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फरीदपुर द्वारा बुधवार को ग्लोरियस एकेडमी फतेहगंज पूर्वी में आयोजित शरद कालीन गन्ना बुवाई विषयक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में आए किसानो व वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों का स्वागत द्वारिकेश चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष आरके गुप्ता ने किया। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर कपिल एवं डॉक्टर सुजीत प्रताप सिंह ने किसानों को गन्ने की नई तकनीक ट्रेच विधि से 4 फीट की दूरी पर गन्ने की बुवाई कर 25% गन्ने की अधिक उपज के साथ अंतरवर्त्ती फसल आलू, गोभी, राजमा, धनिया को 4 महीने में उगाकर अतिरिक्त धन लाभ अर्जित करने की विधि बताई।
किसानों के बीच गन्ना विभाग अध्यक्ष अनिल सिंह, उप महाप्रबंधक दिनेश शर्मा, मुख्य प्रबंधक उपेंद्र उपाध्याय ने बिजली चलित ट्यूबवेल, रोटावेटर, कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं छूट पर कीटनाशक उपलब्ध कराने जैसी किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग बरेली मंडल के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने की।
कार्यक्रम में किसानों से कम से कम एक एकड़ शरद कालीन गन्ना बुवाई करने का अनुरोध किया गया। गोष्टी के दौरान बरेली के डीसीओ यशपाल सिंह, सचिव फरीदपुर गन्ना समिति मणिकांत, अमरपाल एवं चीनी मिल के प्रवीण सिंह शेखावत, सुनील पूनिया, तथा किसानों में विजयपाल सिंह, इमरान, सुरेंद्र, दलविंदर, ओमपाल, राधेश्याम, अशोक सिंह, हरि सुमिरन, राकेश कुमार सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।