सीबीगंज (बरेली)। अपने घर जा रहे एक युवक को रास्ते में रोककर पिता पुत्र ने जमकर मारापीटा, युवक की तहरीर पर पिता पुत्र के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार खलीलपुर निवासी लालाराम के पुत्र बबलू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह बुधवार को अपने घर जा रहे थे। तभी उनके घर के समीप खड़े रमेश सागर तथा उनके लड़के अमन ने पुरानी रंजिश के तहत बबलू को रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी।
जिसका बबलू ने विरोध किया, विरोध करने पर दोनों पिता पुत्र रमेश सागर तथा अमन ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वहां से बचकर बबलू सीबीगंज थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बबलू की तहरीर के आधार पर सीबीगंज थाना पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।