Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशफुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा होने से गहराया जाम का संकट

फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा होने से गहराया जाम का संकट

जानबूझकर अनजान बना बैठा जिम्मेदार प्रशासन

फरीदपुर। सड़कों के किनारे व्याप्त अतिक्रमण ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। फरीदपुर मेन रोड से जुड़े सभी सड़कों पर जाम की समस्या गहराती जा रही है। प्रमुख मार्गों और बाजार की आंतरिक सड़कों के फुटपाथ पर दुकानें सजने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। आए दिन जाम का झाम नगरवासी झेलने को मजबूर हैं। नगर पालिका परिषद फरीदपुर प्रशासन आंखें मूंदे जाम का तमाशा देख रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर फरीदपुर सैकड़ो गांव से जुड़ा हुआ है। प्रतिदिन हजारों ग्रामीण शहर में खरीद फरोख्त करने वाहनों से आते जाते रहते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े बीसलपुर रोड पर स्थित ग्राम ढकनी रजपुरी, कुआंडांडा, भगवंतापुर, पिपरथरा, गुलाब नगर सहित सैकड़ो गांव के ग्रामीण प्रतिदिन बीसलपुर रोड से फरीदपुर की मुख्य बाजार तक पहुंचते हैं। शहर में बीसलपुर रोड मोटर बाइक रिपेयर की दर्जनों दुकानों एवं दर्जनों हॉस्पिटल के लिए प्रसिद्ध है। बीसलपुर रोड पर दुकानदारों ने रोड के फुटपाथ को ही अपना रिपेयरिंग गैराज बना डाला है।

सैकड़ो बाइक रिपेयर के लिए बीसलपुर रोड की दुकानों पर प्रतिदिन आती हैं। बाइक रिपेयर करने वाले दुकानदार बाइको को रिपेयर करने के लिए फुटपाथ पर ही खड़ा कर लेते हैं। जिससे रोड पर आवागमन कर रहे वाहनों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बीसलपुर रोड पर आए दिन लंबा जाम लग जाता है। वही स्टेशन रोड पर भी दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजाने को लेकर सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। फरीदपुर के मेन रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है रही सही कसर रोड पर लगने वाले फड़ और ठेले पूरी कर देते हैं।

फरीदपुर के मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन के लिए जगह पर्याप्त रह गई है जिस कारण वाहन पूरे दिन रेंग कर चलने को मजबूर हैं। वहीं मेन रोड स्थित किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज एवं श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की हजारों छात्राएं जब अवकाश के बाद घर की ओर निकलती हैं तब मुख्य मार्ग पर फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण वाहनों के रेंगने से फरीदपुर के मुख्य रास्ते पर जाम की स्थिति और भी गहरा जाती है। फरीदपुर की मुख्य सब्जी मंडी बाजार में दुकानदारों द्वारा रोड पर दुकानें सजाने के कारण बालिकाएं अपने आप को घर तक सुरक्षित पहुंचने में असहज महसूस करती हैं।

फर्रखपुर से साहूकारा को जोड़ने वाली बड़ी सब्जी मंडी बाजार का रास्ता है। जिसमें दुकानदारों ने दुकाने रोड पर सजाकर एक मोटर बाइक निकालने की भी जगह नहीं छोड़ी है। यही आलम महिलाओं की जरूरतों का सामान बेचने वाली बाजार मोहल्ला परा और महादेव का है। महिलाएं रोड पर अतिक्रमण के कारण बाजार में निकलते समय धक्का मुक्की का सामना करने को मजबूर हैं। स्टेशन रोड से होते हुए पढ़ेरा रोड और बुखारा रोड की बाजार का आलम भी फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण गहराता जा रहा है।

नगर पालिका परिषद फरीदपुर की उदासीनता के चलते फरीदपुर नगर के चारों ओर दुकानदारों के अतिक्रमण और फुटपाथ पर लगने वाले ठेला और फड़ के कारण जाम की स्थिति विकराल होती जा रही है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है। फरीदपुर के मेन रोड पर स्टेशन रोड चौराहे के पास स्थित अवैध रूप से चल रही सब्जी मंडी और वहां पर लगने वाली मूंगफली बाजार और रामलीला मैदान के बाहर मेन रोड पर लग रहा आलू बाजार दबंग और प्रभावशाली लोगों के दम पर फल फूल रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में वार्ड 15 के सदस्य अजीम मियां ने नगर पालिका प्रशासन से लेकर ऊपर जिलाधिकारी तक शिकायत की लेकिन जिम्मेदार प्रशासन जानबूझकर इस मामले में उदासीन बना बैठा है।

फरीदपुर में लगने वाली बुध बाजार के दिन पूरे दिन जाम रहता है शहर

फरीदपुर में पिछले कई वर्षों से हाईवे पर एक बाग में बुध बाजार लगती आ रही है। लेकिन बुध बाजार कुछ प्रभावशाली लोगों की सरपरस्ती में अपना विस्तार फरीदपुर की मुख्य सड़क पर भी करती जा रही है। मेन रोड के फुटपाथ पर सजने वाली बुध बाजार की दुकानें अब जाम का मुख्य कारण बन गई हैं। बुधवार के दिन बाजार में आने वाले खरीदारों की संख्या इतनी अधिक होती है कि मेन रोड पर चलने वाले वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर होते हैं। बुध बाजार में आए दिन चोरी, छीना झपटी, पर्स काटने जैसी शिकायतें आती रहती हैं। बुध बाजार के बारे में पालिका द्वारा टैक्स लिए जाने की बात पूछने पर नगर पालिका परिषद फरीदपुर अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की बुध बाजार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

नगर में ई रिक्शा बने जाम की वजह

ई रिक्शा का चलन नागरिकों के लिए सुविधा का देना था। लेकिन ई-रिक्शा का विस्तार इस कदर हुआ की जिस रास्ते पर नजर डालो ई रिक्शा की भीड़ नजर आती है। 90 प्रतिशत ई रिक्शा बिना इंश्योरेंस के सड़क पर सरपट दौड़ रहे हैं। जिससे ई रिक्शा चालक और उनमें बैठी सवारी अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद फरीदपुर प्रशासन ई रिक्शा के लिए भी कोई उचित दिशा निर्देश और खड़े करने के स्थान को निश्चित नहीं कर पाया है। जिससे फरीदपुर में जाम का एक मुख्य कारण ई रिक्शा बनते जा रहे है।

अभी मेरी जल्दी में ही तैनाती हुई है, मुझे बुध बाजार की जानकारी नहीं है, फरीदपुर में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है इसलिए जल्दी ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!