बरेली। नशेड़ी युवक ने अपने ही घर में चाकू से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया इसके बाद परिवार को इसकी घटना का पता लगा तो आनंद फाइनेंस एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार चल रहा है
थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कालीबाड़ी निवासी युवक धर्मेन्द्र ने सुबह घर की छत पर चाकू से अपनी गर्दन काट ली घायल को उसकी मां दिव्या ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मां दिव्या ने बताया उसका बेटा धर्मेंद्र 25 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र शराब पीता है दिमाग से भी हल्का है।
आज सुबह धर्मेन्द्र घर की छत पर था मां उस समय घर में नीचे थी धर्मेन्द्र ने छत पर अपने आप सब्जी काटने वाले चाकू से गर्दन काट ली थोड़ी देर बाद दिव्या छत पर गई धर्मेंद्र जमीन पर पड़ा हुआ था खून निकल रहा था मां दिव्या देखकर घबरा गई चीख पुकार मच गई सौर सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए मां दिव्या ने धर्मेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।