सीबीगंज (बरेली)। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ गर्भवती माताओं एवं वृद्धजनों को डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा पोषण सामग्री वितरित करके किया गया इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमे गर्भवती माताओं तथा वृद्धजनों एवं बच्चों को खाने में हमेशा पोषक तत्त्व ही ही देना चाहिए।
ताकि वह लोग स्वस्थ रहे। बच्चों को प्रारंभिक पोषण उनके बचपन अवस्था के दौरान मिलना अति आवश्यक होता है क्योंकि इस अवस्था में मानसिक विकास प्राप्त करने के लिए संतुलित तथा पोषक आहार बहुत ही जरूरी होता है। गर्भवती माताओं के बारे में बताते हुए डॉ मधु ने कहा कि गर्भवती माताओं को पोषक आहार अवश्य देना चाहिए क्योंकि ये अपने साथ साथ अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को भी पोषण देती है, ताकि बच्चा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त पैदा हो साथ ही उसके मानसिक विकास में भी यह पोषण सहायक हो सके।
उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की देखभाल करने के साथ उन्हे बचपन से ही पौष्टिक आहार सेवन करने की आदतों का विकास करना चाहिए, जिससे उनमें पौष्टिक खाद्य विकल्पों के बारे में अच्छी समझ का विकास हो सके। खाने में जंक फ़ूड को सीमित करने तथा हाइड्रेटेड रहने की आदतों को प्रोत्साहित करने से बच्चों को जीवन भर लाभ हो सकता है।
बच्चों को पोषण के बारे में सीखने के बाद जीवन में मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग जैसी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों को रोका जा सकता है। इस अवसर पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान, श्रवण कुमार तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता, डॉक्टर ममता, सुनीता, ललिता, मीना वैशाली, कमलेश, अंजू, ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा।