बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के द्वारा किया गया। डॉक्टर आई एस तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष और रवि प्रकाश अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर के दौरान रोटरी क्लब बरेली साउथ और इनरव्हील क्लब बरेली साउथ के सयुक्त प्रयास से 60 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रोटरी साउथ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लड डोनेशन कमेटी अध्यक्ष दिनेश गोयल, कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर संदीप मेहरा, संजय अग्रवाल, ध्रुव तिलक, अनिल अग्रवाल, हिमांशु कौशिक, राजीव बूबना, डॉक्टर विनोद पागरानी, दिनेश प्रधान , विभोर भारतीय, कपिल अग्रवाल, अंकुर बंसल,चरण कमल सिंह, अचल कुमार, सचित अग्रवाल, शिव पुरवाल, राजीव खंडेलवाल, संजीव खंडेलवाल आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।रक्तदान शिविर में इनरव्हील अध्यक्ष रूबी तनेजा सचिव मनीषा मेहरा, श्वेता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ममता तनेजा, निधि गर्ग, सुरभि अग्रवाल, स्वीटी मित्तल, सारिका अग्रवाल, मनीषा बूबना, सीमा अग्रवाल,स्वस्ति जायसवाल ,रितु कपूर ,शेफाली कौशिक, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।आई एम ए ब्लड बैंक की डॉ अंजू उप्पल, उनकी पूरी टीम ने पूर्ण सहयोग कर इस कैंप को सफल बनाया।