बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय चुनाव संबंधी विज्ञापनों, पेड न्यूज, प्राप्त शिकायतों तथा ngsp पर लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पेड न्यूज पर विशेष नजर रखी जाये और कोई प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, सी-विजिल में तैनात कार्मिकों से एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।