पुलिस ने जांच के बाद आत्महत्या की अफवाह को खारिज किया
सीबीगंज (बरेली) बीमारी के चलते एक किशोरी की मृत्यु हो गई। वह कई दिनों से बुखार आने से बीमार चल रही थी। परिजनों ने गांव स्थित शमशान भूमि पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन किसी ने पुलिस को
यह सूचना दे दी कि किशोरी ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है, और परिजनों ने उसके शव को उतार कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। जिसके बाद मौके पर पीआरवी 112, थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक व परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज अपनी पुलिस टीमों के साथ पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पुलिस ने इस सूचना को मात्र एक अफवाह माना।
जानकारी के अनुसार मामला थाना सीबीगंज के परसाखेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित गोकुलपुर गांव का है। गांव के निवासी कल्लूराम ने बताया है कि उसकी पांच बेटे, बेटियां हैं। दूसरे नंबर की 14 वर्षीय बेटी गुड्डी कई दिनों से बीमार चल रही थी। कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उसका बुखार नहीं उतर रहा था। बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे वह मजदूरी करने के लिए घर से निकले और परसाखेड़ा फाटक पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान उनकी पुत्री गुड्डी ने दम तोड़ दिया। जिससे घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर वह जल्दी-जल्दी घर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गांव की शमशान भूमि पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन इसी बीच अफवाह फैल गई कि किशोरी ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है और परिजनों ने उसके शव को उतारकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। सूचना पर पीआरवी 112, थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह व परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज संदेश यादव मौके पर पहुंच गए और परिजनों के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की। जांच पड़ताल में किशोरी की मृत्यु बीमारी से होना बताई गई।
थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह ने बताया है कि पुलिस को एक किशोरी की आत्महत्या की सूचना मिली थी। आरोप था कि परिजनों ने उसके शव को उतारकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से बात की गई तो पाया कि किशोरी कई दिनों से बीमार चल रही थी और बीमारी के चलते ही उसकी मृत्यु हुई है।