बरेली। डायट फरीदपुर के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा को उड़ान उत्तर प्रदेश उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल तथा विशिष्ट अतिथि मेयर बरेली डॉ उमेश गौतम रहे। यह सम्मान समारोह उड़ान शैक्षिक सामाजिक सेवा समिति तथा रोटरी क्लब आफ सनराइज बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े हुए विभिन्न शिक्षाविद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मानित किए गए डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा पांच विषयों में एम.ए. तथा एम.बी.ए., संगीत प्रभाकर, डीआर.आप्ट. है तथा उन्होंने शैक्षिक तथा सामाजिक दिशा में बहुत ही अहम योगदान किया है।
जनपद बरेली की साउथ सिटी कॉलोनी निवासी श्रीकांत मिश्रा को कई बार राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उसके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी उनको सम्मानित किया जा चुका है। परिषदीय विद्यालयों की किताबों में छपे हुए क्यूआर कोड के निर्माण हेतु तथा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में भी राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।
श्री मिश्रा ने गत माह ही सिविल सर्विस खेल प्रतियोगिता 2024 में टेबल टेनिस में प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग किया।
उनके द्वारा एक शैक्षिक वीडियो “यह सरकारी स्कूल है” का भी निर्माण किया गया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य को सबके समक्ष लाया गया है। श्री मिश्रा के रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जरनल में प्रकाशित हो चुके हैं। बदायूं तथा बरेली जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए उन्हें पर्यावरण मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
रोटरी क्लब आफ सनराइज बरेली के हाल में हुए उक्त सम्मान समारोह में प्रोफेसर राजकुमार, प्रभात शुक्ला, रोटरी अध्यक्ष दीपांशु मित्तल, सचिव मोहित मेहरोत्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित शर्मा, वैष्णवी शर्मा, लाल बहादुर गंगवार, हिमांशु छाबड़ा, डॉ अखिलेश उपाध्याय, अश्विनी कुमार, डॉ आरके सिंह, पंकज यादव, धीरज गांधी, प्रोफेसर रीता पांडे, तृप्ति उपाध्याय तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षाविद उषा शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। गौरतलब है कि डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने जुलाई में माह में ही जनपद पीलीभीत से स्थानांतरित होकर फरीदपुर डायट, बरेली में कार्यभार ग्रहण किया है।
श्री मिश्र को उड़ान उत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड मिलने पर सभी शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा उन्हें बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ है।