बरेली देवरनियाँ l ब्लाक दमखोदा के प्राथमिक स्कूलॊं में बुनियादी शिक्षा कॊ मजबूत करने के लिये फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चॊ कॊ हिन्दी गणित की बुनियादी दक्षताओ मे दक्ष करने के लिये। चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिबस में डाॅ देवकुमारी गंगवार द्वारा कुल 6 सत्र संचालित किये गये। द्वितीय दिबस में हिन्दी से ही सम्बन्धित प्रशिक्षण में डाॅ देवकुमारी गंगवार द्वारा दॊ सत्र संचालित किये।
सत्र के अन्तर्गत कक्षा कक्षीय चुनौतीयॊं, बहुकक्षीय शिक्षण के बारे में बिस्तृत चर्चा की कक्षा में तीनॊ कालांशॊं में पढाये जाने बाले शिक्षण चक्रॊ के बारे में बताया, कक्षा एक एवम् दॊ की NCERT की हिन्दी की पाठ्यपुस्तकॊ सारंगी, के बारे में विस्तृत रूप से बताया, प्रशिक्षण में उबैस खान ने हिन्दी सम्बन्धी कक्षा कक्षीय सामग्री के बारे मे बताया तथा प्रशिक्षणार्थियॊं कॊ कई समूह गतिविधि कॊ कराया। उन्हॊने संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य कॊ कक्षा में किस प्रकार लागू करना है।
कार्यपुस्तिका, चार्ट, कहानी चार्ट, पॊस्टर से शिक्षण कार्य करने पर प्रशिक्षण दिया। हिन्दी सम्बन्धी प्रशिक्षण के दॊ दिन समाप्त हुए, hi un गणित सम्बन्धी प्रशिक्षण अग्रिम दॊ दिन संचालित रहेग। 2अक्टूबर गांधी जयन्ती कॊ प्रशिक्षण स्थगित रहेगा। प्रशिक्षण में प्राची सक्सेना द्वारा कल का प्रतिवेदन बहुत ही सुन्दर प्रकार से प्रस्तुत किया गया। हरेन्द्र ,सपना, रेखा, पुष्पा, गंगाराम, आदि शामिल रहे। तकनीकी सहयॊग अनुज, सुधीर आदि द्वारा दिया गया।