बरेली। लोक सभा सांसद छत्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा बैठक का आयोजन।
फरीदपुर विधायक श्यामबिहारी और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ग्रामीणों द्वारा की गई कोटे की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता जिस कारण विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी से नाराजगी जताई।समाजवादी पार्टी के आंवला सांसद नीरज मौर्या ने राष्टीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से टोल प्लाजा की दूरी को लेकर सवाल खड़े किए बोले की फरीदपुर से फतेहगंज की मानक दूरी के अनुसार दूरी 60 किलोमीटर नही है। जो मानक अनुरूक नही है। टोल प्लाजा सही उचित दूरी पर शिफ्ट किया जाए।
ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल ने जल जीवन योजना शिकायत कर बताया कि सीसी रोड तोड़ डाली गई पानी की पाइप लाइन के बाद सीसी रोड ठीक नही किए गए, फरीदपुर विधायक सहित ज्यादातर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक राय हो कर इसकी शिकायत का समर्थन किया डीपीआरओ जल निगम की अधिशाषी अभियंता पूनम की तरफ से विभाग का पक्ष रखा, विधायक डीसी वर्मा ने बताया कि जलनिगम की कार्यदाय संस्था फर्जी तरीके ग्राम प्रधानों से संस्तुति करा कर संस्तुति पत्र ले रहे हैं जो सही नही है।
बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने रोड किनारे पुलिस चौकी थानों पर खड़ी हो रही एंबुलेंस को लेकर मुद्दा उठाया बोले एंबुलेंस वाले मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल ले जाने की जगह प्राइवेट महंगे अस्पताल में ले जाकर मरीज को भर्ती करते हैं।
जिस कारण दुर्घटना में घायल को तय अस्पताल में भर्ती करवा कर कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं। जरूरतमंद पत्रों को पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है, दलाल सेटिंग करा कर सीधे तौर पर अपत्रो की पेंशन मंजूर कराने वाले दलालों के खिलाफ एफआईआर कराने के सीडीओ जग प्रवेश ने दिए निर्देश।