बरेली। कोतवाली क्षेत्र के मुलकपुर सिटी स्टेशन के पास का रहने वाला 45 वर्षीय मुन्ना ने शुक्रवार गढ़ी चौकी निवासी यासिर बेग एडवोकेट से मुन्ना ने गाली गलौज व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था इसके संबंध में यासिर बेग ने थाना कोतवाली मे जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।
वहीं पुलिस मुन्ना कुरैशी व बेटे ताबिश को कई दिन से तलाश में कर रही थी। गुरुवार सुबह मुन्ना कुरैशी व बेटे ताबिश को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। थाने में पूछताछ के दौरान हालत मुन्ना ने अपने सीने में दर्द बताया जहा यहां थाने में हालत बिगड़ गई थाने में तैनात पुलिसकर्मी में हड़कंप मच गया कोतवाली पुलिस ने आनन फानन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है डॉक्टर ने बताया बीपी शुगर वगैरह सब ठीक है उपचार के बाद दोनो पिता और पुत्र को जेल भेजा गया।