सेमीखेड़ा चीनी मिल के जीएम ने तिरंगा रैली में किया था, तिरंगे का अपमान
बरेली देवरनियाँ। बीते 13 अगस्त को सेमी खेड़ा चीनी मिल में स्थित एक पाठशाला जून हाई स्कूल के द्वारा 13 अगस्त को निकल गई तिरंगा रैली में मिलकर प्रबंधक शादाब आलम के द्वारा बच्चों के साथ हाथ में अधिकारियों के साथ रैली में शामिल हुए थे। प्रधान संपादक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भाई हाथ में तिरंगे को झुका कर चल रहे थे। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उन्होंने तिरंगा एक हाथ से दूसरे हाथ में लिया तो भी उन्होंने उसे झुका कर ही रखा।
तिरंगे के अपमान पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी शिकायत यूपी सरकार से की गई। जिस पर जांच कोतवाली के ही एक दरोगा को दे दी गई है।
मामले में तूल पकड़ लिया है। मिल प्रबंधन के खिलाफ तिरंगा का अपमान करने के संबंध में जनपद बरेली के ग्राम प्रधानों द्वारा एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसमें उन्होंने एक पीसीएस अधिकारी की जांच कोतवाली की ही एक इंस्पेक्टर से कराने पर उंगली उठाई है। ग्राम प्रधानों सहित अन्य तिरंगे का अपमान करने के संबंध में सेमी खेड़ा चीनी मिल के गम शादाब आलम पर सरकार से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजने वालों में ग्राम प्रधान खड़ा रामनगर तारावती, रतनानंदपुर के चंद्रकाली, भोपतपुर सर्व सुख की विमला देवी, डाकिया के प्रधान मानसिंह, भुड़बा के प्रधान रीता गंगवार, मेमौर की ग्राम प्रधान प्रभा देवी, सेड़ा के प्रधान हुलासी राम, मसीत के प्रधान पातीराम, दलपतपुर की प्रधान पुष्पा देवी, पखुर्नी की ग्राम प्रधान बबली, भदरक के प्रधान राजपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि, मोदी सेना के जमुना प्रसाद गंगवार, महिपाल, प्रीति गंगवार, कमलेश कुमारी, भीष्म कुमार, प्रदीप सिंह सहित अन्य रहे।