पिछली साल जून माह में पीडब्लूडी ने 70 लाख की लागत से बनवाई थी सडक़
बरेली। स्मार्ट सिटी की सडकों के हाल वैसे ही खराब है, उपर से जल निगम सडकें खोदने में लगा हुआ है। पिछली साल जून माह में अलखनाथ रेलवे क्रॉसिंग से कुदेशिया तक पीडब्लूडी ने 70 लाख रूपये की लागत से सडक बनवाई थी, लेकिन जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए इसे खोद दिया जिसके बाद अभी तक इस सडक़ की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है।
लोगों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि जल निगम के अधिकारियों ने पैसे बर्बाद करने की ठान ली है। शहरवासियों को यह खामियाजा इसलिए भुगतना पड़ रहा है क्योंकि विभागों में सामंजस्य ही नहीं है। आपको बता दें कि शहर में लंबे समय से हो रही सड़कों की खुदाई सबसे बढ़ी समस्या है जिसने पूरे शहर को नरक बना दिया है जहां देखों रोड पर गड्ढे खुदे हुए हैं।
वहीं काम हो जाने के बाद आनन-फानन में गड्ढों को पाट दिया जाता है, जिस कारण सडक़ धंसने लग जाती है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले अधिकारियों को शहर में रोड डालने के बाद ही सीवर लाइन डालने की याद आती है इसी लिए शहर के कई रोड ऐसी हो चली हैं जहां सडक़ पडने के बाद सीवर लाइन डालने के लिए सडक़ खोदी जा रही है या खुदी हुई पड़ी है, ऐसा ही अलखनाथ रोड पर नजर आता है।
पिछली साल जून से पहले राहगीरों ने इस रोड के गड्ढों से काफी दर्द झेले, जिसके बाद जून में पीडब्लूडी ने 70 लाख रूपये लगाकर इस रोड को पड़वा दिया था, लेकिन दो दिन पहले जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए इस रोड को भी खोदना शुरू कर दिया। वर्तमान में लाइन पड़ चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने रोड की मरम्मत नहीं कराई है। जिस वजह से रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नही नजर आता।