बरेली। राजेंद्रनगर में पानी की टंकी पर तैनात ट्यूबवेल आपरेटर की ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ गई उसके मुंह से झाग आते देख उसके साथी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव टयूलिया निवासी ४० वर्षीय मोहन स्वरूप नगर निगम में अपने पिता ठाकुर दास की मौत के बाद ट्यूबवेल आपरेटर के पद लगा था। उसके भाई लेखराज ने बताया इन दिनों उसकी तैनाती राजेंद्र नगर में पानी की टंकी पर थी, रविवार को वह ड्यूटी पर आया हुआ था।
आज सुबह उसके साथी अवधेश ने देखा वह आपरेटर कक्ष में बेहोश पड़ा हुआ है वह तुरंत ही उसे लेकर जिला अस्पताल गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी विमलेश का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया हेै।