बरेली। पंखे के तार लगाते समय युवक की करंट लगने से घायल हो गया परिवार के लोगों ने अस्पताल लेकर पहुंचे हैं डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
भुता थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर का रहने वाला 17 वर्षीय अनिकेत के पिता महावीर ने बताया शनिवार देर रात पंखे के तार लगाते समय करंट लग गया था जिसमें बेहोश होकर गिर गया परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया वहीं परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अनिकेत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया अनिकेत की मां सोनकली की रो रो कर बुरा हाल है अनिकेत पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था कक्षा 5 तक पढ़ाई की थी उसके बाद गांव में मेहनत मजदूरी कर करता था।