बरेली/शेरगढ़। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और संघर्ष का जज्बा हो, धैर्य और सोच हो तो व्यक्ति अपना मुकाम प्राप्त कर ही लेता है। इस बीच संस्कार और मर्यादा के साथ आगे बढ़ना कतई आसान नहीं है। खास तौर से इस दौर में किसी तपस्या से कम नहीं है। वैसे भी जमीन से आसमान तक का सफर तय करके मुकाम बनाना हर किसी के बस का नहीं होता लेकिन यह अनूठा करतब कर दिखाया है।
ब्लाक शेरगढ़ के गांव टांडा की ग्राम प्रधान सलमा के होनहार मूक-बधिर बेटा मो.जफर ने। जिन्होंने बीते दिनों हैदराबाद में 11वीं मिस्टर डेफ इंडिया के तहत आयोजित फैशन शो में मिस्टर डेफ का खिताब हासिल कर अपने गांव एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया है। इसके tलिए उन्हें हैदराबाद में बीते दिनों 5000 रूपए का चेक एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। अपने होनहार बेटे की कामयाबी पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं क्षेत्र वासी भी गदगद हैं।
ब्लॉक शेरगढ़ के गांव टांडा की ग्राम प्रधान सलमा पत्नी इम्तियाज अहमद के चार बेटे हैं। बड़ा बेटा शाह नवाज़ आलम भी मूकबधिर है जो शैक्षिक रूप से परास्नातक है। तो वहीं तीसरे नंबर का मो.जफर भी मूक-बधिर है। शुरू से ही मेधावी मो.जफर को पढ़ाई का बड़ा शौक है। ग्रामीण अंचलों की पगडंडियों के सहारे शहर का रुख करने वाले मो.जफर ने कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई मूकबधिर विद्यालय बरेली में की।
यहां आठवां पास कर कक्षा 10 तक की पढ़ाई का सफ़र राजकीय मूक-बधिर विद्यालय आगरा में पूरा किया है। अब आगे की पढ़ाई (पी.डी.सी.डी) कोर्स डॉ.शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी लखनऊ से कर रहे हैं। मो.जफर के ताऊ अब्दुल रहमान उर्फ सेठ जी ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम प्रधान रहे हैं तो पिता इम्तियाज अहमद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान रहे हैं। वर्तमान में मो.जफर की मां सलमा टांडा गांव की प्रधान हैं जो चूल्हा चौका के साथ-साथ राजनीति में भी दांव पेंच आजमा रही हैं।
मिस्टर डेफ का खिताब हासिल कर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले मो.जफर अगले माह थाईलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड डेफ फैशन शो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जो इसी माह 28 सितंबर को थाईलैंड रवाना होंगे। मो.जफर की इस बेमिसाल कामयाबी पर ब्लॉक प्रमुख
भूपेंद्र कुर्मी, ठाकुर वीरपाल सिंह, जयपाल श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान अनिल गंगवार, ओमवीर सिंह, समाज सेवी अमित पटेल उर्फ अज्जू, ग्राम प्रधान शमशुल खां, डॉ मानसिंह, तफशीर अहमद,इंतजार अहमद,रियाजउद्दीन अंसारी,इस्राइल मंसूरी,जफर हसन खां, इस्तखार अहमद, राहुल गंगवार, सभासद मोहसिन सलमानी, राकेश राठौर, फहीम अहमद, फैसल तथा अफजाल अहमद आदि ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं वधाई दी है।