बरेली/आंवला। बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव उस वक्त सनसनी फैल गई जब शनिवार की दोपहर एक किसान का शव जमीन से लगे हुए नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है।
दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के बादाम सिंह उम्र 55 वर्ष गुरुवार की शाम अपने खेत की रखवाली करने को घर से निकले थे जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे परिजनों को उनकी चिंता हुई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी दो दिन तलाश करने के बाद बादाम सिंह का कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को थाना सिरौली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को बादाम सिंह के एक रिश्तेदार बादाम सिंह की तलाश करते हुए उनके खेतों पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि जमीन लगे हुए एक नीम के पेड़ के सहारे गले में रस्सी बंधी हुई मृतक बादाम सिंह का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जहां मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। शव को देखने से प्रतीत हो रहा की शव दो-तीन पुराना है। शव में से बदबू आ रही थी। घटना की सूचना डायल 112 तथा थाना सिरौली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने मामले की जनता से जांच पड़ताल आरंभ कर दी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है।
इस मामले में परिजनों ने थाना सिरौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर दोषीयो पर कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है।