बरेली। दंगल मे सैंकड़ों पहलवान उपस्थित हुए और लगभग 20 कुश्ती हुई थी जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती जुबेर पहलवान गुलाब अखाड़ा का निखिल पहलवान मीरापुर के बीच में हुई थी जिन पर 10000 का इनाम व कमेटी की तरफ से बाल्टी और गोल्टा देकर सम्मानित किया गया और कृष्णा भगवन व राधा की सुबह झांकी निकाली गई और शाम को कंश का दहन हुआ।
जिसमें जिस दंगल में उपस्थित समाजवादी पार्टी बरेली के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप बा सत्येंद्र यादव ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी उपस्थित रहे ब्लॉक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया मेला कमेटी अध्यक्ष तेजराम कश्यप संत कुमार कश्यप एडवोकेट डॉक्टर झम्मन लाल कश्यप प्रधान पति वीरपाल कश्यप रमेश कश्यप कल्लू पहलवान टीकाराम नेताजी अनेक पहलवान उपस्थित रहे और दंगल का आयोजन हजारों दर्शकों के बीच हुआ और 15 गांव के प्रधान व जनता भी उपस्थित रहें।