जबकि उसके दो साथी फरार हो गये
देवरनिया। थाना देवरनियाँ पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व खोखा कारतूस एक जिन्दा कारतूस व गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पूछ ताछ के दौरान दो अन्य नाम भी प्रकाऐश में ऐसे आए हैं पुलिस उनको तलाश कर रही है । लगभग एक माह पूर्व थाना।
क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंहँ ने बताया कि वह तथा वरिष्ट उप निरीक्षक नवदीप सिंह एस आई। कुशल पाल तथा हेड कांस्टेबल विकास कुमार नरेन्द्र सिंह शुभम कुमार राहुल सिंहँ व शिवम कुमार वसन्त नगर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे।
थे तभी वाईक से आ रहे तीन व्यक्तियों को रोका तो उन्होंने बाईक पीछे मोडते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग मे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर गया। फायरिंग मे कॉन्टेबल विकास कुमार भी घायल हो गया। गिरफ्तार किये अभियुक्त ने अपना नाम तालिब पुत्र नन्हे निवासी सिरौली ऊधम सिंह नगर बताया तथा अपने दो अन्य साथियो के भी नाम बताये है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है । गिरफ्तार किए अभियुक्त को अस्पताल मे चिक्तिसा के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया है ।