प्रशासन को मिल रही शिकायत के बाद, अब शासन से अनुमति लेने के बाद लिया जा सकता है फैसला
बरेली। स्मार्टसिटी में कोलोनाइजरों के द्वारा विभिन्न मार्गो पर नई -नई कालोनियां काटी जा रही है। यही नही बिना बीडीए से नक्शा पास कराए ही इन्हे विकसित करने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में अब शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद एसडीएम के माध्यम से निबंधन विभाग को मानक के विपरीत कालोनियां या प्लाटो का बैनामा न करने के निर्देश दिए जा सकते है।
कोलोनाइजर और प्रापर्टी डीलरों के द्वारा पूर्व में बीघों के हिसाब से जमीन लेकर आबादी और शहरी क्षेत्र में आने पर उसका फायदा उठाकर बीडीए से नक्शा पास कराए बिना ही मानक के विपरीत नई-नई कालोनियां विकसित करते देखा जा सकता है।
प्रापर्टी डीलर भी प्लाटिंग का भोले भाले भूस्वामियों को बीडीए से बिना नक्शा पास कराए ही बिक्री करने की बात कर रहे है। ऐसे में तहसील दिवस और थाना दिवसोंं मेंं अधिक शिकायतेंं प्राप्त हो रही है।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से शासन को रिपोर्ट भेजी की गई है जिसमें मानक के विपरीत कालोनियां और प्लाट का निर्माण कराने पर रजिस्ट्री विभाग द्वारा रोक लगाने के लिए आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है। शासन से आदेश मिलने के बाद रजिस्ट्री विभाग बिना नक्शा पास कराने वालों के संपत्ति के बैनामोंं पर रोक लगा सकता है।