बरेली। थाना प्रेम नगर क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रवक्ता वा पीसीसी सदस्य की पुत्रवधू के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर कांग्रेसी आज एसएसपी से मिले। उन लोगों ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान ज्ञापन देने आए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उनके प्रवक्ता पीसीसी सदस्य योगेश जोहरी के बड़े भाई का देहांत 31 अगस्त को हो गया था वह अपने भाई की अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार गए हुए थे।
इस दौरान उनकी पुत्रवधू प्रियांशा सक्सेना से अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसे दौरान दो बाइक सामानों ने उनकी सोने की चेन लूटी जो बहुत ही निंदनीय घटना है। भाजपा सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती है वह दावे खोखले हैं। वह ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो। बाइक सवार बदमाश जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएं।