बरेली /बहेड़ी। में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का अपने परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था।
परिवार में चल रही थी अनबन
मृतक संदीप उर्फ बिल्लू पुराने रोडवेज़ बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान चलाता था। उसकी अपने परिवार से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी इसी बात से नाराज युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों ने बताया कि आज सुबह संदीप अपने कमरे से बाहर से वापस आया नहीं तो परिवार का एक लड़का उसे देखने गया। तो पता चला की संदीप ने फांसी लगा रखी है।
पत्नी से रहता था अलग
इसके बाद बहेड़ी पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि संदीप का अपनी पत्नी से संबंध खराब हो गए थे। इस के बाद वह संदीप को छोड़कर अपने बेटे को साथ लेकर करीब 23 साल पहले चली गई थी। तब से संदीप अपने कमरे में अकेला ही रहता था। साथ डिप्रेशन के चलते परेशान रहता था।
बहेड़ी पुलिस ने बताया कि घटना होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।