बरेली। रामनगर में लीलौर सहसा के रास्तों की हालत बद से बद्तर रामनगर ब्लाक के गांव लीलौर सहसा में एक रास्ता लगभग 10 वर्ष से खराब है। जिसे जिम्मेदारों ने कभी देखा भी नहीं जबकि इस रास्ते में लगभग 10 परिवारों का रहन-सहन है लेकिन रामनगर ब्लॉक के गांव का एक ऐसा रास्ता है जिसे नरक का रास्ता कहें तो भी कम नहीं होगा जिसमें लोगों का निकलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो गया है लोगों के लिए यह रास्ता निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही जरूरी कामों को जरूरी समझ रही हो लेकिन जनपद बरेली के ब्लाक रामनगर के गांव लीलौर सहसा का यह रास्ता सरकार के तमाम दावों की पोल खोल रहा है गांव के ही कल्याण सिंह बताते हैं की करीब लगभग यह रास्ता 15 वर्ष पहले रामपुर के ग्राम प्रधान जगपाल सिंह थे उसे समय यह रास्ता ठीक कराया गया तब से आज तक ना तो इस रास्ते की कोई मरम्मत की गई और ना कभी कार्य योजना में डाला गया अब देखना यह होगा किस रास्ते के हालात देखकर ब्लॉक के अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हैं या फिर ढंके रहेंगे।