बरेली। वर्ष 2023 में नवाबगंज तहसील के क्योलड़िया विद्युत उपकेंद्र में तैनात तत्कालीन जेई साबिर ने करुआ साहेबगंज के रहने वाले लोगों से बिजली का कनेक्शन काटने तथा आरसी कटवा देने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़प का आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली बिल भी जमा नहीं किया। इसका पता उपभोक्ताओं को तब चला जब नया बिल उनके पास आया। तब तक जेई अपना ट्रांसफर कराकर बरेली चला गया। अब पीड़ित जब जेई को फोन करते हैं।
तो वह बहाना बना देता है। पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी बरेली कार्यालय पहुंचकर जेई के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इम्तियाज अहमद पुत्र मुन्ने ने बताया कि वर्ष 2023 में क्योलड़िया विद्युत उपकेंद्र में तैनात जेई साबिर ने उन्हें आरसी कटवा देने का डर दिखाकर 60 हजार रुपए ले लिए जिसमें उन्होंने 30 हजार रुपए अपने घर पर ही दिए और 30 हजार रुपए बिजली घर पहुंचकर दिए, परंतु उनका बिजली का बिल जमा नहीं किया। इसका पता उन्हें तब चला जब नया बिजली का बिल आया, तब तक जेई साबिर अपना ट्रांसफर कराकर बरेली पहुंच गया।
इम्तियाज अहमद, शिकायतकर्ता ने बताया कि
वही करुआ साहेबगंज के ही रहने वाले दिलावर हुसैन पुत्र शेर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने भी 20 हजार रुपए अपना बिल जमा करने के लिए दिए थे। उनको जेई ने डराया धमकाया था और बिजली का कनेक्शन काट देने की धमकी दी थी। दिलावर का कहना है कि उसने 15 हजार रुपए नगद दिए थे और 5 हजार रुपए फोन पे के जरिए जेई साबिर को दिए थे। उनका बिल जमा नहीं किया गया और जेई साबिर ने अपना ट्रांसफर बरेली कर लिया। अब फोन करने पर बहाने बना देता है और ज्यादा फोन करने पर फोन स्विच ऑफ कर लेता है। दिलावर ने बताया।
जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे अब्दुल कदीर पुत्र सलामत का कहना है कि उन्होंने भी 35 हजार रुपए अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए दिए थे परंतु जेई ने उनका बिजली का बिल जमा नहीं किया। नया बिल आने पर उन्हें पता चला कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है , अब तक उन्हें पता चला तब तक जेई अपना ट्रांसफर कराकर बरेली पहुंच गया।
अब्दुल कदीर, शिकायतकर्ता ने बताया
सभी शिकायतकर्ताओं ने धोखाधड़ी कर उनका पैसा हड़प लेने वाले जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।