सीबीगंज (बरेली)। करीब आधा दर्जन आरोपियों ने टेंपो के पहिए से कीचड़ उछलने का आरोप लगाते हुए एक टेंपो चालक समेत उसके परिजनों को जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गए, पीड़ित ने थाना सीबीगंज पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जब इस बात की भनक आरोपियों को लगी तब आरोपियों ने एक बार पुनः पीड़ित पक्ष के लोगों को डराते धमकाते हुए उनका घेराव किया।
जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाना सीबीगंज पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रभारी निरीक्षक से नोक झोंक करने लगे। आखिरकार थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए तत्पर होना पड़ा। जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज के गांव पचा गौंटिया निवासी गिरीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 30 अगस्त को अपराह्न 1:30 बजे वह नदोसी रेलवे फाटक के पास टेंपो लेकर जा रहा था। रास्ते में खड़े अमन व कल्लू निवासी नदोसी के टेंपो से रास्ते में कीचड़ लग गई इस पर दोनों आरोपियों ने उसे लात घूसों से जमकर मारा पीटा और उसका मोबाइल फोन व जेब में रखे दो हजार रुपए भी छीन लिये वहीं उस तरफ न आने जाने की धमकी दी।इस मामले में गिरीश ने इसकी शिकायत चौकी परसाखेड़ा पुलिस से कर दी।
शाम को जब गिरीश अपने पिता तेजराम, भाई सुरेश, विनोद व श्रवण कुमार के साथ घर वापस आ रहा था तो शाम करीब 7 बजे जैसे ही वह नदोसी फाटक पर पहुंचा तो वहां अमन, मलखान सिंह यादव, बबलू, इंद्रपाल, कल्लू, दीपक आदि ने उसका टेंपो रोक लिया और एक राय होकर टेंपो में बैठे गिरीस और उसके परिजनों को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे वह घायल हो गए।
शोर शराबे की आवाज सुन जब लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो आरोपी देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पहुंचा और घटना की शिकायत थाने की पुलिस से की पुलिस ने तहरीर लेकर घायल गिरीश व अन्य को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी।