बरेली। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से परिषदीय विद्यालय में बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंच रहे हैं। तो कई जगह जल भराव की स्थिति में स्कूलों में पानी भर गया। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट में बरेली भी शामिल है जबकि मंडल के आसपास बदायूं, अलीगढ़, इटावा, बुलंदशहर, आगरा सहित कई जनपदों के जिलाधिकारी ने अत्यधिक वर्षा की आशंका जताते हुए गुरुवार का अवकाश कर दिया था।
तो वहीं बरेली में भी सुबह से शिक्षक अत्यधिक वर्षा होने के कारण उम्मीद लगाए रहे कि बरेली में भी अन्य जनपदों की तरह अवकाश हो जाएगा। किंतु बरेली में बच्चे झमाझम बारिश के चलते भीगते-भागते स्कूलों में पहुंचे। इसी के साथ कई जगहों पर जल भराव एवं कीचड़ की वजह से बच्चों और अध्यापकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने लगातार बारिश के चलते छुट्टी की मांग की है।
तो वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने भी अत्यधिक बारिश व जल भराव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री विनोद कुमार ने बताया है कि बिजली गर्जना एवं लगातार बारिश होने से जर्जर भवनों के गिरने की आशंका बनी रहती है, ऐसे में अन्य जनपदों की तरह बरेली में भी बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश की मांग की गई है।